बुजुर्ग महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा

0
47

जयपुर। शिप्रापथ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दो बदमाश महिला को ऑटो में बैठाकर करीब ढाई घंटे तक शहर में घुमाते रहे और बेहोशी की हालत में उसके हाथों से सोने के कड़े व अंगूठियां उतार लीं। इसके बाद बदमाश महिला को एसएमएस अस्पताल के बाहर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मानसरोवर स्थित अग्रवाल फार्म क्षेत्र के द्वारका अपार्टमेंट निवासी सावित्री शर्मा (78) शुक्रवार सुबह थड़ी मार्केट गई थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास पहुंचे और खाने के लिए रुपए मांगने लगे। बातचीत के दौरान दोनों ने महिला का भरोसा जीत लिया। महिला जब आगे बढ़ीं तो बदमाशों ने पास खड़े एक ऑटो चालक को इशारा किया और घर छोड़ने की बात कहकर उन्हें ऑटो में बैठा दिया। इसके बाद दोनों युवक भी ऑटो में सवार हो गए।

कुछ दूरी तय करने के बाद बदमाशों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी दुर्गापुरा होते हुए एसएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान बदमाशों ने महिला के हाथों से सोने के दो कड़े (करीब 30 ग्राम) और दो अंगूठियां (करीब 10 ग्राम) उतार लीं। लूटे गए जेवरों की अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपए बताई जा रही है।

दोपहर करीब दो बजे बदमाश महिला को बेहोशी की हालत में एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर-3 के पास छोड़कर फरार हो गए। कुछ देर बाद होश में आने पर महिला ने ऑटो कर अपने अपार्टमेंट पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद उनके बेटे विपिन शर्मा ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चिकित्सक को बुलाकर महिला का उपचार करवाया गया।

थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए थड़ी मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही ऑटो चालकों से पूछताछ कर बदमाशों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here