जयपुर। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर 2 मिनट का सामूहिक मौन रखा गया। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार सुबह 11 बजे से 11 बजकर 02 मिनट तक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) विनीता सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) मेघराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) आशीष कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) मुकेश कुमार मूंड, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेर सिंह लुहाड़िया, उपखण्ड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़, उपखण्ड अधिकारी जयपुर उत्तर दीपक खटाना, सहायक कलक्टर सरिता शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सामूहिक मौन में मौजूद रहे।




















