जन्म व तप कल्याणक महोत्सव में जैन मंदिरों में गूंजे जयकारे

0
69
Chants of victory echoed in Jain temples during the birth and asceticism celebration.
Chants of victory echoed in Jain temples during the birth and asceticism celebration.

जयपुर। जैन धर्मावलंबियों के तत्वावधान में जैन धर्म के चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनन्दन नाथ एवं पन्द्रहवें तीर्थंकर भगवान धर्म नाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव शुक्रवार को भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर शहर के दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के विशेष आयोजन किए गए।

राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः मंदिरों में श्री जी के अभिषेक के पश्चात जयकारों के बीच मंत्रोच्चार से विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की गई। जिसके तत्पश्चात अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना के दौरान भगवान अभिनन्दन नाथ एवं भगवान धर्म नाथ का जन्म व तप कल्याणक श्लोक का सामूहिक रूप से उच्चारण कर जयकारों के साथ अर्घ्य चढाया गया। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

मोती सिंह भोमियों का रास्ता स्थित दिगम्बर जैन मंदिर चौबीस महाराज में भगवान अभिनन्दन नाथ एवं भगवान धर्म नाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अभिषेक, शांतिधारा के बाद मण्डल विधान पर पूजा अर्चना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here