
जयपुर। जाति-पांति के बंधन टूटें,समरसता से हिंदू जुड़ें के संकल्प के साथ मालवीय नगर क्षेत्र में विराट हिंदू सम्मेलनों की श्रृंखला शुभारंभ शुक्रवार को मॉडल टाउन से निकली वाहन रैली के साथ हुआ। वाहन रैली में युवा भगवा ध्वज लेकर विभिन्न मार्गों से गुजरे। सम्मेलन के लिए शुक्रवार केा टोलियों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल का वितरण किया गया। संपर्क अभियान चलाया गया और प्रभात फेरियों के माध्यम से जन-जन को सम्मेलनों में आने का आमंत्रण दिया गया। एक फरवरी से 22 फरवरी के मध्य मालवीय नगर क्षेत्र की 10 बस्तियों में हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इन सम्मेलनों के दौरान कलश यात्रा, शोभायात्रा, भगवा पताका वितरण, झांकी, नाटक, नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियां होंगी। कार्यक्रमों में उपस्थित संत-महात्माओं एवं विद्वज्जनों के ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से धर्म, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त आधार मिलेगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त कर हिंदू एकता, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना है।



















