जयपुर। इंटरनेशनल स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेटिक्स एंड मैनेजमेंट (आईआईआईएम), जयपुर द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय मैनेजमेंट एवं आईटी महोत्सव मोज़ेक–मोंटाज 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस आयोजन ने देशभर से आए विद्यार्थियों को एक साझा मंच प्रदान किया, जहाँ उन्होंने अपनी प्रतिभा, नवाचार और कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
यह महोत्सव केवल प्रतियोगिताओं का क्रम नहीं, बल्कि प्रबंधन कौशल, तकनीकी समझ और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का जीवंत संगम बनकर उभरा। तकनीकी स्पर्धाओं में कोड एक्यूमेन ने प्रतिभागियों की प्रोग्रामिंग क्षमता और तार्किक सोच को परखा, वहीं वेब विज़न प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी वेब डिज़ाइनिंग दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वित्तीय समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण की परीक्षा बुल्स एंड बेयर्स (वर्चुअल शेयर ट्रेडिंग) प्रतियोगिता में देखने को मिली।
आइडिया वोल्केनो में युवाओं को अपने नवाचारी व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने का मंच मिला, जबकि मीमेकोनॉमिक्स में प्रतिभागियों ने जटिल व्यावसायिक अवधारणाओं को रचनात्मक एवं रोचक मीम्स के माध्यम से अभिव्यक्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया।
सांस्कृतिक आयोजनों ने भी पूरे परिसर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। डी4यू नृत्य प्रतियोगिता में रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि स्ट्रिंग्स अनप्लग्ड में मधुर सुरों ने समां बाँधा। जादू-ए-अल्फाज़ कविता एवं शायरी कार्यक्रम में युवा रचनाकारों ने शब्दों के माध्यम से भावनाओं की गहराई को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
रचनात्मकता का अनूठा उदाहरण फेस फ्यूज़न (पेंटिंग) प्रतियोगिता में देखने को मिला, वहीं जुगाड़ टू झकास में प्रतिभागियों ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी सामग्री तैयार कर नवाचार की मिसाल पेश की। डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए आयोजित रोलिंग रील्स प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें प्रतिभागियों ने दो मिनट के प्रेरक वीडियो बनाकर अपनी डिजिटल स्टोरीटेलिंग क्षमता का प्रदर्शन किया।
सभी प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन अनुभवी शिक्षाविदों एवं उद्योग विशेषज्ञों द्वारा किया गया, जिससे प्रतिभागियों को निष्पक्ष आकलन के साथ-साथ व्यावहारिक मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
महोत्सव का प्रमुख आकर्षण आज आयोजित विशेष सत्र “लीड टॉक्स: एलुमनी लीडरशिप – इंसाइट्स एंड इम्पैक्ट” रहा। इस सत्र में विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों एवं कॉरपोरेट जगत से जुड़े आईआईआईएम के सफल एलुमनी (पॉयनियर बैच) ने अपने अनुभव साझा किए। यह संवाद विद्यार्थियों को करियर की दिशा देने के साथ-साथ उद्योग जगत की वास्तविक चुनौतियों और अवसरों से भी परिचित करा रहा है।
प्रतियोगिताओं के विजेता इस प्रकार रहे— आइडिया वोल्केनो में बनस्थली विद्यापीठ की शुभी अग्रवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बुल्स एंड बेयर्स (वर्चुअल शेयर ट्रेडिंग) प्रतियोगिता में एफएमएस–आईआरएम के पौराश गौतम नायक एवं देव खंडेलवाल विजेता रहे। फेस फ्यूज़न (पेंटिंग) प्रतियोगिता में आईसीएफएआई की स्नेहा मिश्रा तथा आईआईएस यूनिवर्सिटी की स्मृति जोशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रोलिंग रील्स में केवीजीआईटी की डॉली खंडेलवाल विजेता रहीं, जबकि कोड एक्यूमेन प्रतियोगिता में एसकेआईटी की भाव्या जैन एवं नैनिका अग्रवाल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं वेब विज़न प्रतियोगिता में आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने विजेता का खिताब अपने नाम किया।
वर्षों से आईआईआईएम जयपुर द्वारा आयोजित यह महोत्सव देशभर के मैनेजमेंट एवं आईटी विद्यार्थियों के लिए एक प्रतिष्ठित मंच रहा है। इस वर्ष देश के 20 से अधिक शिक्षण संस्थानों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की सहभागिता दर्ज की गई। मोज़ेक–मोंटाज 2026 ने एक बार फिर यह सशक्त संदेश दिया कि भारत का युवा वर्ग तकनीक में दक्ष, प्रबंधन में सक्षम और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से गहराई से जुड़ा हुआ है।




















