खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के भव्य आयोजन की देशभर में प्रशंसा

0
58
The grand organization of the Khelo India University Games has been praised across the country.
The grand organization of the Khelo India University Games has been praised across the country.

जयपुर। राजस्थान के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 रूप में किया गया। इसमें देश भर से 24 खेलों के 4448 खिलाडियों ने भाग लिया। सात संभागो में आयोजित इन खेलों के सफल आयोजन की देशभर में प्रशंसा की गई। इस दौरान निर्विवाद खेल आयोजन, आवास, भोजन और आवागमन की सुविधा की सभी ने भरपूर प्रशंसा की।

शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार और अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का भव्य आयोजन प्रदेश में किया गया, जिसमें 07 शहर, 12 दिन. 222 यूनिवर्सिटीज, 23 पदक खेलों में 4448 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 11 नये रिकोर्ड बने 42 गोल्ड सहित 67 पदक जीत चंडीगड यूनिवर्सिटी टॉप पर रही।

उन्होने बताया कि 5वें खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 के दौरान इस्तेमाल किए गए सभी उपकरण नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संबंधित कॉम्पिटिशन मैनेजर द्वारा अप्रूव्ड स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार खरीदे गए थे। उपकरण स्टैंडर्ड के थे और ओलम्पिक चार्टर के द्वारा सुझाए गए ब्रांड ही थे। इवेंट्स से पहले कॉम्पिटिशन मैनेजर्स, टेक्निकल अधिकारियों और रेफरी द्वारा निरीक्षण किया गया और उनके सिग्नेचर रिकॉर्ड पर लिए गए थे। साथ ही जूरी के पास अपील के दौरान भी कोई तकनीकी प्रोटेस्ट सामने नहीं आया।

डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि पिछले पांच सालो में खिलाडियों की सबसे ज्यादा भागीदारी राजस्थान में रही। यहां 24 खेलों में 4448 ने भाग लिया। कुछ इवेंटस में खिलाडियों की कम भागीदारी का कारण उनका कॉलेज बदलना और जॉब लगना मुख्य कारण रहा। गत वर्ष आसाम में 3658, वर्ष 2023 में उत्तरप्रदेश में 3613, वर्ष 2022 कर्नाटक में 3894 और वर्ष 2020 उडीसा में केआईयूजी खेलों में 3166 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here