एयू जयपुर मैराथन: 1 फरवरी को जयपुर मनाएगा दौड़ते कदमों का उत्सव

0
80

जयपुर। जयपुर रनिंग, मोटिवेशन और फिटनेस की ऊर्जा से सराबोर नजर आया, जब एयू जयपुर मैराथन 2026 के तहत आयोजित दो दिवसीय जीएसएल ड्रीम्स बिब एक्सपो का दूसरा और अंतिम दिन आयोजित हुआ। पावर टॉक शो, पेसर्स मीट, सेलिब्रिटी टॉक शो और तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स जैसे कार्यक्रमों ने पूरे दिन धावकों और फिटनेस प्रेमियों को जोड़े रखा और एक्सपो को एक जीवंत फिटनेस फेस्टिवल का रूप दे दिया।

संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और राजस्थान टूरिज्म के सहयोग से आयोजित होने वाली एयू जयपुर मैराथन के इस बिब एक्सपो के अवसर पर संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा, आवास फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिंदर भिंडर, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका तथा सीईओ मुकेश मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने कहा: “एयू जयपुर मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को जन आंदोलन बनाने की हमारी कोशिश है। जीएसएल ड्रीम्स बिब एक्सपो के माध्यम से हमने धावकों को केवल किट ही नहीं, बल्कि मोटिवेशन, सही मार्गदर्शन और फिटनेस से जुड़ी जरूरी जानकारियाँ भी प्रदान की हैं, ताकि वे रेस डे पर पूरे आत्मविश्वास के साथ उतर सकें।”

पूरा दिन बिब एवं किट वितरण की प्रक्रिया जारी रही, जिसमें बड़ी संख्या में धावकों ने भाग लेकर अपनी रेस किट प्राप्त की।

दोपहर में प्रसिद्ध पर्वतारोही रीना भाटी द्वारा पावर टॉक शो आयोजित किया गया। अपने प्रेरणादायक सत्र “क्लाइंब योर लिमिट्स: स्ट्रॉन्ग माइंड, स्ट्रॉन्ग लाइफ” में उन्होंने धावकों को मानसिक मजबूती, लक्ष्य निर्धारण और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मैराथन केवल शारीरिक नहीं, बल्कि मानसिक दृढ़ता की भी परीक्षा होती है।

शाम को आयोजित पेसर्स मीट में विभिन्न श्रेणियों के पेसर्स ने प्रतिभागियों को रेस स्ट्रैटेजी, टाइम मैनेजमेंट और रेस डे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं, जिससे धावकों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में मदद मिली।

इसी कड़ी में आयोजित सेलिब्रिटी टॉक शो में मिलिंद सोमन एवं न्यूट्रिशिप की डायरेक्टर रुचि बर्तरिया ने भाग लिया। सत्र का विषय था “फ्यूल राइट, रन स्ट्रॉन्ग: न्यूट्रीशन एंड रिकवरी फॉर एवरी रनर”। इस दौरान उन्होंने संतुलित आहार, सही हाइड्रेशन और रेस के बाद रिकवरी की तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की तथा धावकों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इसी अवसर पर तिजारिया जयपुर रनर्स अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के उत्कृष्ट धावकों और रनिंग कम्युनिटी के सक्रिय सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह जयपुर की रनिंग संस्कृति और फिटनेस मूवमेंट को प्रोत्साहित करने वाला प्रमुख आकर्षण रहा।

अवार्ड शो में बात करते हुए एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने कहा, इस अवॉर्ड शो के जरिए हमने उन धावकों और रनिंग कम्युनिटी को सम्मानित किया है, जिन्होंने फिटनेस को अपनी जीवनशैली बनाया है और दूसरों को भी प्रेरित किया है। एयू जयपुर मैराथन 2026 का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज में फिटनेस, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संदेश फैलाना है।

जीएसएल ड्रीम्स बिब एक्सपो ने केवल बिब कलेक्शन तक सीमित न रहकर इसे एक समग्र फिटनेस फेस्टिवल का रूप दिया, जहाँ रनिंग, न्यूट्रिशन और मोटिवेशन का प्रभावशाली संगम देखने को मिला।

कल दौड़ेगा जयपुर – 17वीं एयू जयपुर मैराथन

जीएसएल ड्रीम्स बिब एक्सपो के समापन के साथ अब सभी की निगाहें 1 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाली एयू जयपुर मैराथन पर टिकी हैं। यह मैराथन जयपुर शहर में फिटनेस, अनुशासन और एकजुटता का भव्य उत्सव बनेगी, जिसमें हजारों धावक 42किमी फुल मैराथन, 21किमी हाफ मैराथन, 10किमी, 5किमी और 6किमी ड्रीम रन सहित विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा मैराथन में 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी अटेम्प्ट किए जाएंगे।

मैराथन को धावकों के लिए सफल और सुखद अनुभव बनाने की दृष्टि से सुरक्षा और सुविधा से जुड़े सभी प्रबंध किए गए हैं जिसमें मार्ग व्यवस्था के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर ईएचसीसी मेडिकल स्टेशंस, वाटर स्टेशन, एनर्जी स्टेशन, ऑरेंज स्टेशन तथा मोबाइल टॉयलेट्स भी बनाए गए हैं।

एयू जयपुर मैराथन 2026 न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली और सामाजिक जागरूकता का संदेश देने वाला एक जन आंदोलन बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here