जयपुर। अशोकनगर थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया करीब 2 किलो चांदी का नागराज, मंदिर की सभी मूर्तियों के 11 चांदी के छत्र, तांबे का सर्प, तथा कांसे के बर्तन बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजीव राज ने बताया कि अशोकनगर थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी की वारदात करने वाले रसगामी से लाखन कुशवाह उर्फ ओ.एन. शर्मा तिवाड़ी (26), निवासी देवगढ़ा, थाना देहात, जिला मंडला (मध्यप्रदेश) तथा श्रीकांत केवट (25), निवासी ग्राम बकेली, थाना अनुपपुर कोतवाली, जिला अनुपपुर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने मंदिर में चोरी की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उनके कब्जे से चोरी गया संपूर्ण सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा मामले में गहन अनुसंधान जारी है।
गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2025 को परिवादी प्रदीप कुमार शर्मा ने थाना अशोकनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7-8 दिसंबर की रात्रि को अज्ञात चोर मंदिर से चांदी के नागराज, छत्र, तांबे का सर्प व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित किशोर शर्मा के सुपरविजन में सहायक पुलिस आयुक्त अशोकनगर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम में थानाधिकारी अशोकनगर सहित पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धर—दबोचा।




















