जयपुर। करधनी थाना इलाके में दोस्ती कर एक 21 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने का मामला आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा निवासी 21 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि 18 सितम्बर को मिलने के बहाने आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी बना लिए। दुष्कर्म के चलते प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर टेबलेट खिलाकर अर्बोशन करवा दिया। बदनाम करने की धमकी देकर मैरिज रजिस्ट्रार दिल्ली ले गया। डरा-धमकाकर डॉक्यूमेंट पर साइन करवाकर मैरिज सर्टिफिकेट जारी करवा लिया।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
प्रताप नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। शादी करने से इनकार करने पर पीडिता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार पीडिता ने बताया कि वह आरोपी को काफी समय से जानती है। उसने पहले दोस्ती की थी। फिर शादी का प्रस्ताव रखकर उसके साथ संबंध बनाए। इसके कुछ दिन बाद उसने शादी को लेकर बात की तो आरोपी ने इनकार कर दिया। पुलिस ने बताया कि पीडिता का मेडिकल कराया साथ ही इसके बाद कोर्ट के सामने युवती के 164 के बयान दर्ज होंगे। आरोपी युवक की तलाश में पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है।