दशहरा मैदान में होगा 251 कुंडीय गौ रक्षा महायज्ञ: बीस हजार से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल

0
28

जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श स्थित दशहरा मैदान में एक मार्च को 251 कुंडीय गौरक्षा महायज्ञ,गौ-संकीर्तन, फाग उत्सव एवं फूलों की होली (होली के रंग गौ माता के संग) का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रवि नैय्यर ने बताया कि दशहरा मैदान आदर्श नगर जयपुर में आयोजित होने वाले इस महायज्ञ में 251 कुंडीय गौरक्षा महायज्ञ के यड़ा के संयोजक जीववर्धन शास्त्री होंगे तथा गौ सेवा परिवार समिति के अध्यक्ष चंपालाल चौधरी गौ-संकीर्तन करेंगे।

वहीं वैदिक विद्वान आचार्य डॉ. योगेंद्र याज्ञिक अंतर्राष्ट्रीय वैदिक विद्वान गुरुकुल नर्मदापुरम होशंगाबाद यज्ञ के ब्रह्मा होंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान से निर्वासित एवं भारत की नागरिकता ग्रहण कर चुके 11 जोड़े तथा बांसवाड़ा क्षेत्र के 51 आदिवासी परिवार भी सम्मिलित होंगे। जो घर वापसी कर सनातन धर्म की मुख्य धारा से जुड़े हैं। इसके अलावा विभिन्न संगठनों के 3 हजार 100 यजमान हवन में आहुति देंगे तथा लगभग 20 हजार लोग गौ-संकीर्तन समारोह,गो-पूजन एवं गोवृत्ति प्रसादी ग्रहण करेंगे।

नैय्यर ने बताया कि 26 फरवरी को कार्यक्रम स्थल पर गौशाला की मिट्टी द्वारा हवन कुंडों का लेपन किया जाएगा और इस आयोजन के बारे में जनसाधारण को प्रेरित करने के लिए 27 फरवरी 2026 को वाहन रैली निकाली जाएगी। 28 फरवरी को आयोजन स्थल पर मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम रहेगा। यज्ञ में 108,000 आहुतियों दी जाएँगी और इस अवसर पर गो रक्षा के संकल्प को भी साकार होता दृश्य उपस्थित होगा। आचार्य जीववर्धन शास्त्री ने कहा कि धरती की रक्षा गौ व यड़ा से ही संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here