जयपुर। शहर के एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चिकित्सकों ने खराब हार्ट वाल्व की समस्या से जूझ रही महुआ के नजदीक क्षेत्र निवासी एक 45 वर्षीय महिला के हार्ट वाल्व को पूरी तरह ठीक कर उसे स्वस्थ जीवन देने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के सीनीयर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रघुराज स्वामी के निर्देशन में यह सफल इलाज बिना किसी चीरफाड के हुआ। डॉ. स्वामी ने बताया कि महिला को सांस लेने में तकलीफ थी एवं शरीर में सूजन थी, इसके बाद टू डी इकोकार्डियोग्राफी करने पर महिला के दिल के एक वॉल में अत्यधिक सिकुडन होना पाया गया।
इसके बाद बिना किसी चीरफाड के नस के रास्ते ही बैलून मिट्रल वाल्वोटॉमी (बीएमवी) पद्धति से मरीज के हार्ट के वाल्व को खोला गया। 45 मिनट तक चले प्रोसिजर के बाद मरीज को पूरी तरह राहत मिली एवं अगले ही दिन उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। मरीज अब पूरी तरह फिट है। डॉ. स्वामी ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ होने, चलने में दिक्कत आने, धडकन तेज होने व शरीर में सूजन आने जैसे लक्षण सामने आने पर तुरंत एक्सपर्ट चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए ताकि समस्या और अधिक ना बढे। इसके साथ ही प्रतिदिन 30 मिनट व्यायाम करें एवं संतुलित आहार लें, मोटे अनाज का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि बीपी शुगर आदि को कंट्रोल में रखना, धुम्रपान-नशे से दूरी और तनाव मुक्त जीवन से भी हार्ट को स्वस्थ रखा जा सकता है।