स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान स्वास्थ्य शिविर में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मिला इलाज

0
101

जयपुर। भूरी देवी (उम्र 70 वर्ष) उप स्वास्थ्य केंद्र बेनाड़ दौलत की निवासी कई दिनों से पेट में सूजन, पैरों में सुन्नपन, सिरदर्द और कमजोरी जैसी परेशानियों से जूझ रही थीं। बढ़ती उम्र और आर्थिक-सामाजिक परिस्थितियों के कारण उनके लिए बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा था। शुक्रवार को जब उन्हें पता चला कि नज़दीकी उप स्वास्थ्य केंद्र बेनाड़ दौलत पर “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित हो रहा है, तो वह आशा की किरण लेकर वहाँ पहुँचीं।

शिविर में भूरी देवी का बीपी, शुगर और टीबी स्क्रीनिंग सहित आवश्यक जांचें की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उनकी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यानपूर्वक समझकर दवाइयाँ और उचित उपचार उपलब्ध कराया। नियमित दवाइयाँ लेने और सही परामर्श से उन्हें काफी राहत मिली है। आज वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं और स्वास्थ्य में लगातार सुधार देख रही हैं।

भूरी देवी ने भावुक होकर कहा कि “इस शिविर ने मुझे नई उम्मीद दी है। अब मुझे दूर अस्पताल जाने की ज़रूरत नहीं, सही इलाज और दवाइयाँ मुझे घर के पास ही मिल रही हैं। मैं राजस्थान सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पूरी स्वास्थ्य टीम की आभारी हूँ।” उन्होंने विशेष रूप से शिविर में सहयोग देने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विकास चौधरी, एएनएम प्रियंका मीणा, लैब टेक्नीशियन रोहित शर्मा, फार्मासिस्ट शंकर लाल यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरुषि मोदी, सभी आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, जिनके प्रयासों से उन्हें समय पर सहायता और मार्गदर्शन मिल सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here