जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में सगाई समारोह के दौरान मेहमान बन कर आए बदमाशों ने एक महिला का बैग चुरा कर ले गए। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान बैग में दो लाख साठ हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान रखे हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक छीतर सिंह ने बताया कि संजीव जोशी निवासी सीकर ने मामला दर्ज करवाया है कि गत दिनों पहले थाना इलाके में स्थित कस्तूरी बाग गार्डन में सगाई मे आया हुआ था और उसकी पत्नी उमा जोशी के पास में रखा बैग था। जिसमें 2.60 लाख रुपये सहित अन्य सामान थे।
इस दौरान मेहमान बन कर आ दो लडके उसका बैग चोरी कर ले गए। बैग चोरी होने के बाद गार्डन में हड़कंप मच गया और आनन—फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश में जुटी है।




















