मैरिज गार्डन से 2 लाख 79 रुपए नगद व 2 लाख से ज्यादा के गहनों से भरा बैग चोरी

0
27

जयपुर। शहर में शादियों के सीजन में चोरों की मौज हो रही है। आए दिन मैरिज गार्डन से चोरी की खबरें आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है,दौलतपुरा थाना क्षेत्र के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित बांडी नदी बस स्टैंड स्थित सनशाइन रिसोर्ट में एक विवाह समारोह के दौरान रूपयों व गहनों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है।

जहां पीड़ित राजावास के श्यामनगरी निवासी सीताराम यादव ने दौलतपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया की 6 नवंबर को मेरी बेटी की शादी का कार्यक्रम बांडी नदी स्थित सनसाईंन रिसोर्ट में था। जहां करीब 3:45 बजे मेरा काला बैग जिसमें 2 लाख 79 हजार नकद,सोने की चेन,चांदी की अंगूठी,तीन जोड़ी चिटकी, तीन जोड़ी पायजेब,तीन जोड़ी गुठला, 3 चांदी की अंगूठी जिनकी करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा क़ीमत थी।जो रुपयों व सोने चांदी के गहनों से भरा हुआ बैग चोरी हो गया।

जहां पीड़ित सीताराम यादव ने गार्डन में कप प्लेट उठा रहे व्यक्ति के साथ-साथ गार्डन संचालक पर भी संदेह जताया है। जब घटना होने के बाद हमने कैमरे चेक किए तो 3:36 से 5:00 बजे तक कैमरे बंद मिले।जब मालिक विनोद शर्मा व रवि शर्मा से बात की तो उन्होंने हमें डराया धमकाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।इस संदर्भ में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शादियों में जेवर-नकदी से भरा बैग कुर्सी पर छोड़कर नहीं जाएं। अगर कहीं जाना है तो कीमती सामान किसी ज्मिेदार व्यक्ति को देकर जाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत आयोजकों या पुलिस को सूचित करें। शादी समारोह में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करें। समारोह स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here