मैरिज गार्डन से सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी से भरा का बैग चोरी

0
246

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में शादी की खुशियों में उस वक्त ग्रहण ले गया,जब शादी में मेहमान बनकर घुसे चोरों ने लाखों रुपयों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। चोरी की पूरी वारदात वीडियो और सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन शातिर चोरों की पहचान कर तलाश करने में जुटी है।

एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि इंदिरा नगर गांधी नगर निवासी तरुण वर्मा (28) ने मामला दर्ज करवाया है कि 18 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। शादी के तीन दिन बाद 22 फरवरी को जगतपुरा रोड स्थित रजवाडा पैलेस गार्डन में आशीर्वाद समारोह का प्रोग्राम रखा जहां रात को स्टेज पर फोटो शूट हो रहा था। इसी दौरान गेस्ट बनकर आए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। साथियों के साथ आया चोर स्टेज पर पहुंचा और फोटो शूट के दौरान वेडिंग सोफा पर रखे जेवरात सहित नगदी से भरा बैग को नजर बचाकर चुरा लिया।

महज कुछ ही सेकेंड में पहने कोट को उतारकर बैग को उसमें छिपाकर चुरा ले गया। कुछ देर बाद बैग संभालने पर गायब मिला। गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। पीड़ित ने अपनी रिपोर्ट में चोरी गए सामान का ब्यौरा देते हुए बताया कि बैग में सोने की अंगुठी, एक लाख नगद और गिफ्ट में आए लिफाफे रखे हुए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here