फुटपाथ पर लावारिस पड़ा मिला ड्रग्स से भरा बैग

0
180

जयपुर। सदर थाना इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर एक लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस गश्ती दल ने बैग को जब्त कर उसकी तलाशी तो उसमें दो पैकेटों में रखी ड्रग्स मिली। पुलिस ने बैग जब्त कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात तस्कर की तलाश शुरु कर दी है।

थानाधिकारी माधो सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन के पास फुटपाथ पर एक लावारिस बैग पड़ा होने की सूचना मिली थी। इस पर गश्ती दल ने मौके पर जाकर बैग जब्त किया खोल कर देखा तो उसमें पैकिट मिले , जिस पर टेप लिपटा हुआ था। टेप हटाकर तलाशी लेने पर दोनो पैकिट में रखा 20 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ जब्त कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस का मानना है कि अवैध मादक पदार्थ तस्कर पुलिस की गश्त को देखकर यह बैग लावारिश छोड़कर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here