जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के नरेना थाना इलाके में नरैना-श्रीरामपुरा मार्ग पर स्थित एक खेत में हथियारों से भरा एक बैग मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैग से दो पिस्टल,चार मैगजीन व इक्कीस कारतूसों जब्त किया गया। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंची और साथ ही एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए। इन टीमों ने खेत और आसपास के इलाके का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। इसके अलावा हथियारों का एफएसएल टीम ने जांच-मुआयना भी किया है। वहीं नरैना थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। अब इस अवैध जखीरे के पीछे के आपराधिक मंसूबों की परतें खोलने में जुटी है।
दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा के मुताबिक पुलिस की जांच मुख्य रूप से तीन दिशाओं में केंद्रित है। पहला ये हथियार किसने और किस उद्देश्य से यहां छिपाए थे? क्या ये हथियार किसी बड़ी वारदात की तैयारी का हिस्सा थे? दूसरा क्या इन हथियारों का संबंध क्षेत्र के किसी कुख्यात गिरोह या किसी अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधि से तो नहीं है? तीसरा पुलिस ने आसपास के खेतों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है, ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।




















