नए साल में पुलिस महकमे को बड़ी सौगात: चालीस आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति

0
190

जयपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही राजस्थान पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर पदोन्नतियों का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने चालीस आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पुलिस प्रशासन में लंबे समय से प्रतीक्षित प्रमोशन प्रक्रिया को गति मिली है।

आदेशों के अनुसार प्रदेश के नौ आईपीएस अधिकारी डीआईजी रैंक से पदोन्नत होकर अब आईजी बनाए गए हैं। इनमें आईपीएस लवली कटियार, डॉ. प्रीति चंद्रा, राहुल कोटोकी, डॉ. विकास पाठक, डॉ. राहुल जैन, ओमप्रकाश द्वितीय, राजेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गोयल और कालूराम रावत शामिल हैं। इन अधिकारियों की पदोन्नति से पुलिस मुख्यालय से लेकर रेंज स्तर तक प्रशासनिक मजबूती आने की उम्मीद है।

इसके अलावा ग्यारह आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें आईपीएस राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, आदर्श सिद्धू, डॉ. किरन कंग सिद्धू, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विनीत कुमार बंसल और नारायण टोगस शामिल हैं। ये अधिकारी नए साल से डीआईजी के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here