बाल सुधार गृह से बाल अपचारियों के भागने के लिए किया दीवार में बड़ा छेद

0
160

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर सेठी कॉलोनी स्थित बालसुधार गृह बाल अपचारियों ने भागने को लेकर योजना बनाई। लेकिन वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनकी योजना को विफल कर दिया। बालअपचारियों ने भागने के लिए मिलकर एक मीटिंग रखी थी और सीसीटीवी कैमरों के तार तोड़कर दीवार में बड़ा छेद कर दिया था। लेकिन पुलिसकर्मियों की सजगता के कारण बाल अपचारियों के इरादें धरे रह गए। ट्रांसपोर्ट नगर थाने में बालसुधार गृह से भागने की योजना करने वाले चार मुख्य बाल अपचारियों के खिलाफ बाल सुधार गृह के अधीक्षक की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी एसआई हबीब खां ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर के सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह के अधीक्षक सुनील भार्गव ने मामला दर्ज करवाया कि बाल सुधार गृह की ड्यूटी पर केयर टेकर कन्हैयालाल, होमगार्ड इंचार्ज समय सिंह, सीसीटीवी फुटेज निगरानी पर प्रमोद कुमार बैरवा, पुलिस गार्ड कुलदीप, महिपाल, मनोज, सूरज और भवानी तैनात थे। जांच में सामने आया कि बालसुधार गृह में बंद चार बालअपचारियों ने भागने की योजना बनाई और देर रात चारों आरोपित बालअपचारियों ने बालसुधार गृह में बच्चों की एक साथ मीटिंग रखी थी।

बालसुधार गृह से भागने के लिए मीटिंग में पूरा प्लान बनाया गया। प्री-प्लान के तहत देर रात डेढ बजे बच्चों ने सीसीटीवी के तार तोड़कर बंद कर दिए। मेडिकल रुम का लॉक तोड़कर अंदर घुस गए। रुम के अंदर की दीवार को तोड़कर भागने के लिए बड़ा छेद तक कर डाला। बालसुधार गृह में तैनात पुलिसकर्मियों को समय रहते पता चला गया। बाल सुधार गृह में तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते पुलिस जाब्ता बुला लिया। सचेतता के चलते बाल अपचारियों के बाल सुधार गृह से भागने की कोशिश नाकाम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here