जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने के लोकेट वाली चेन तोड़कर ले गया। पुलिस के अनुसार गोल्डन अपार्टमेंट इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी पन्ना लाल टांक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बाजार गई थी। इंद्रप्रस्थ मार्ग पर पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। घटना 7 दिसम्बर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
ट्रेन में पर्स चोरी करने वाले गिरोह का बदमाश गिरफ्तार 4 लाख रुपए की ज्वैलरी से भरा पर्स बरामद
जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में महिलाओं के पर्स पार करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ा है। आरोपी के पास से चार लाख रुपए की ज्वैलरी से भरा पर्स भी बरामद कर लिया है। थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि ट्रेन में पर्स चुराने के मामले में गंगाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रेन में यात्रियों के नींद में होने का फायदा उठाकर वारदात करता था। पकड़े जाने के डर से आरोपी पर्स मे रखा मोबाइल फेंक देता था।
आरोपी ने पूछताछ में एक दर्जन वारदात करना कबूल किया है। इस मामले में गुजरात निवासी ममता देवी ने मामला दर्ज करवाया था कि साबरमती ट्रेन के एसी कोच से उसका पर्स चोरी हुआ है। पर्स में सोने चांदी के आभूषण और नगदी रखी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है।