मुख्यमंत्री भजनलाल के जन्मदिवस के अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन हुआ

0
170

जयपुर। भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने और मुख्यमंत्री भजनलाल के जन्मदिन के अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व सांसद रामचरण बोहरा रहे। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में शाम 3 बजे तक कुल 200 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया गया।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि कई छात्रों ने पहली बार रक्तदान किया और इस अनुभव को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उपयोगी साबित होगा बल्कि लोगों में रक्तदान के लिए जागरूकता पैदा करेगा।

कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र से डॉक्टर, छात्र, और अन्य लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और रक्तदान शिविर में सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित कई वरिष्ठ डॉक्टर और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में रहें मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here