नाहरगढ़ में पर्यटकों से भरी बस में लगी आग

0
190

जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी के दौरान बस में आग लग गई और उसमें करीब 15 पर्यटक बुरी तरह से फंस गए। जंगल में बस के बाहर शेरों का पहरा और अंदर आग लगने की सूचना पर वन विभाग के हाथ -पांव फूल गए वहीं बस मे धुआ भरते ही पर्यटकों में दहशल फैल गई। ऐसे में ना तो पर्यटक बस से नीचे उतर सकें और ना ही बस के अंदर सास ले पाए। लेकिन बस चालक और उसमें मौजूद स्टाफ ने साहस दिखाते हुए घटना की सूचना कंट्रोल रुम को दी।सूचना मिलने के बाद तुरंत विन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पर्यटकों को बस से बाहर निकाल कर रेस्क्यू किया।

गौरतलब है कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे लॉयन सफारी में 15 पर्यटक जंगल देखने के लिए निकले थे। तभी बीच जंगल में शॉर्ट सक्रिट के चलते पर्यटकों से भरी बस में आग लग गई। बस में धुआं उठता देख पर्यटक घबरा गए और हंगामा शुरु कर दिया। आग लगने के दौरान कुछ पर्यटकों ने बस से नीचे उतरने का प्रयास किया। लेकिन बस स्टाफ ने पर्यटकों को नीचे उतरने से रोक दिया। बताया जा रहा है जब बस में आग लगी उस शेर शक्ति पास ही में घूम रहा था।

सामने शेर और अंदर आग देख घबराए पर्यटक

शक्ति के बाहर घूमने की जानकारी मिलने के बाद पर्यटकों में ओर भी दहशत फैल गई। बस में आग ओर बाहर शेर शक्ति के घूमने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम के हाथ -पांव फूल गए और तुरंत प्रभाव से रेंजर समेंत अन्य टीम भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पर्यटकों को बस से नीचे उतार रेस्क्यू किया और दूसरी बस से रवाना किया। वन विभाग की टीम ने घटना की जानकारी आमेर दमकल विभाग को दी। लेकिन जब तक दमकल मौके पर पहुंची आग ने बस को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया और बस जल कर कबाड़ में तब्दील हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here