जयपुर। एयरपोर्ट थाना इलाके में व्यवसायी को हनी ट्रैप में फंसाकर एक शातिर महिला ने तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन लगातार ब्लैकमेल होने के बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली और शातिर महिला के खिलाफ झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाने व ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर फैक्ट्री कर्मचारी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल गिर्राज प्रसाद ने बताया कि 43 वर्षीय व्यवसायी का आरोप है कि उसके कारखाने में शातिर महिला नौकरी करती थी। इसी दौरान उसने अपनी घरेलू परेशानियां बताकर नजदीकी बढ़ा ली। शातिर महिला ने पीड़ित को झांसा दे मनगढ़ कहानियां सुनाई और अकेलपन से परेशान होकर शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन पीड़ित ने शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी महिला ने झांसा दे पीड़ित लिव-इन रिलेशनशिप के दस्तावेज बनवा लिए।
शातिर महिला ने लिव-इन के दौरान अलग-अलग जरूरत बता करीब 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। 9 नवम्बर को रात करीब 10 बजे मिलने के लिए बुलाया। पीड़ित जैसे ही वहां पहुंचा वहां मौजूद शातिर महिला आठ -दस लड़कों के साथ मिली और पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 6 लाख रुपए की डिमांड की।
इस पर पीड़ित ने तीन लाख रुपए दे दिए और बाकी पैसों के लिए 15 दिन का समय मांगा। पैसे नहीं देने पर आरोपी महिला ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। रोज-रोज मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर पीड़ित ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















