जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में बदमाशों ने एक व्यवसायी का अपहरण कर उसे करीब पांच घंटे तक बंधक बनाकर चाकू की नोक पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी और डेबिट कार्ड के जरिए दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। पीड़ित को बाद में बीलवा क्षेत्र के पास चलती कार से फेंक कर बदमाश फरार हो गए।
थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर हर संभावित स्थान पर दबिश दी जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित विनोद जैन (39) निवासी निवाई जिला टोंक ने मामला दर्ज करवाया है कि वह स्टेशनरी का व्यवसाय करता है। जो शनिवार को काम के सिलसिले में जयपुर आया था और रात सांगानेर बस स्टैंड पर टोंक जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार वहां आकर रुकी।
जिसमें दो-तीन लोग टोंक जाने की बात कहकर बैठे थे। उनके साथ वह भी कार में बैठ गया। करीब 8–10 किलोमीटर चलने के बाद कार में पहले से मौजूद चार बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया। जहां बदमाशों ने उसके मुंह पर पट्टी बांध दी, हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए और ऊपर से कंबल डाल दिया। शोर मचाने पर चलती कार में ही उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
बदमाश उसे सुनसान इलाकों में घुमाते रहे और जान से मारने की धमकी देते रहे। बदमाशों ने उसकी जेब से डेबिट कार्ड निकाल लिया और पिन नंबर पूछने लगे। इंकार करने पर उसकी उंगली पर चाकू से वार किया गया। इसके बाद तीन अलग-अलग स्थानों से एटीएम के जरिए दो लाख रुपए निकाल लिए गए।
बदमाशों ने चाकू की नोक पर पीड़ित और उसके परिजनों को 50 लाख रुपए देने की धमकी दी। करीब पांच घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद रात करीब 1:30 बजे बीलवा क्षेत्र के पास चलती कार से उसे फेंक कर फरार हो गए। पीड़ित ने किसी तरह परिजनों से संपर्क किया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद पीड़ित ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है।




















