1 लाख 21 हजार 500 रुपये का किया कैरिंग चार्ज वसूल, 16 केन्टर सामान जब्त

0
178


जयपुर। नगर निगम जयपुर के उपायुक्त सतर्कता के नेतृत्व में मंगलवार को सतर्कता शाखा की द्वारा नगर निगम जयपुर क्षेत्राधिकार में जय क्लब, एसएमएस, ट्रोमा, अजमेरी गेट के पास, पाश्र्वनाथ काॅलोनी अजमेर रोड़ चित्रकुट के पास सेक्टर-1 व 2 के मध्य एवं कूकरखेड़ा मण्डी से टोडी मोड़ सीकर रोड, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, मीना मार्केट, घाटगेट, गोविंद मार्ग, पिंक स्क्वायर मॉल क्षेत्र, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल सर्विस लाइन, दिल्ली रोड, जवाहर नगर, आदर्श नगर, आगरा रोड, पुरानी चुंगी आगरा रोड, हाई कोर्ट, सहदेव मार्ग, सांगानेरी रोड, रेलवे सर्किल, भगवान दास रोड, सी-स्कीम, पंचबत्ती चैराहा सहित त्रिपोलिया बाजार तक आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध 1 लाख 21 हजार 500 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर 16 केन्टर सामान जब्त किया गया।

उपायुक्त सतर्कता ने बताया कि नगर निगम जयपुर क्षेत्राधिकार में जय क्लब, एसएमएस, ट्रोमा, अजमेरी गेट के पास, पाश्र्वनाथ काॅलोनी अजमेर रोड़ चित्रकुट के पास सेक्टर-1 व 2 के मध्य एवं कूकरखेड़ा मण्डी से टोडी मोड़ सीकर रोड, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, मीना मार्केट, घाटगेट, गोविंद मार्ग, पिंक स्क्वायर मॉल क्षेत्र, ब्रह्मपुरी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, रोटरी सर्किल सर्विस लाइन, दिल्ली रोड, जवाहर नगर, आदर्श नगर, आगरा रोड, पुरानी चुंगी आगरा रोड, हाई कोर्ट, सहदेव मार्ग, सांगानेरी रोड, रेलवे सर्किल, भगवान दास रोड, सी-स्कीम, पंचबत्ती चैराहा सहित त्रिपोलिया बाजार तक आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया।

उपरोक्त कार्रवाई के दौरान 16 केन्टर सामान जब्त कर गोदाम में भिजवाया गया व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों से मौके पर 1 लाख 21 हजार 500 रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया तथा दौरे के दौरान कार्यवाही सतर्कता टीम द्वारा मौके पर समझाइष करते हुए मौखिक पाबंद करवाया कि भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण समय से हटा ले अन्यथा नगर निगम जयपुर के क्षेत्राधिकार में अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध भारी चालान या प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here