जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय की जयपुर नगर प्रथम जयपुर टीम ने एसीबी में दर्ज मुकदमे में परिवादी को मुल्जिम नहीं बनाने की एवज में एसीबी चौकी दौसा कांस्टेबल (रीडर) हरभान सिंह द्वारा रिश्वत की मांग करना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज करवाया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ एसीबी में दर्ज मुकदमे में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण के चन्द्र प्रकाश व अन्य में अनुसंधान एसीबी चौकी दौसा के उप अधीक्षक पुलिस नवल किशोर मीणा द्वारा किया जा रहा है। उक्त मुकदमे में परिवादी को मुल्जिम नहीं बनाने की एवज में 10 लाख रिश्वत की मांग करना एवं पूर्व में 2 लाख रुपये प्राप्त कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर जयपुर नगर प्रथम टीम द्वारा रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया तो परिवादी को प्रकरण में आरोपित नहीं बनाने की एवज में कांस्टेबल (रीडर) हरभान सिंह द्वारा रिश्वत की मांग किया जाना पाया और पूर्व में लिए गये 2 लाख रुपये ब्यूरो कार्यवाही का अंदेशा होने के कारण परिवादी को वापस लौटाये जाने के तथ्य सामने आने पर कांस्टेबल (रीडर) हरभान सिंह के विरुद्ध ब्यूरो में प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें जांच पड़ताल की जा रही है।




















