राजधानी में आया लव जिहाद मामला, पुलिस जुटी जांच में

0
341
ACB filed case against 22 people including former minister in Jal Jeevan Mission scam
ACB filed case against 22 people including former minister in Jal Jeevan Mission scam

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। एक समुदाय विशेष के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर मुंबई की युवती को प्रेम जाल में फंसाया और शादी की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा था और उसके पांच बच्चे हैं। मामला संज्ञान में आने पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने युवती को साथ ले जाकर पुलिस से शिकायत की है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरिफ ने मुझे धोखा दिया। उसने मुझे कभी नहीं बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। वह मेरे साथ मारपीट करता था और उसने मेरे 15 लाख रुपये भी ले लिए। युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मुझे और मेरी ढाई साल की बेटी को छोड़ दिया। आरिफ की वजह से मेरा धर्म परिवर्तन हो गया, लेकिन मैं अब घर वापसी करना चाहती हूं। युवती ने दावा किया है कि वह तीन साल पहले लॉकडाउन के दौरान मुंबई से जयपुर आई थीं, फिर यहीं अटक गई।

इस दौरान अपने रहने के लिए एक फ्लैट ले लिया और फिर जिम जॉइन कर लिया। इस जिम में उसकी मुलाकात जिम ट्रेनर आरिफ से हुई, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। प्यार के चक्कर में धर्म परिवर्तन कर आरिफ से निकाह कर लिया। आरोप लगाया कि शादी के बाद उस पर संपत्ति बेचने का दबाव बनाया गया। उसने दबाव में आकर अपनी संपत्ति बेच दी और सारे पैसे युवक को दे दिए।

युवती का आरोप है कि आरिफ ने निकाह से पहले ही उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। इसके बाद 18 अक्टूबर 2021 को दोनों ने औपचारिक रूप से शादी भी कर ली। शादी के बाद युवक ने उसे हिंदू धर्म त्याग कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए कहा। युवती इसके लिए तैयार भी हो गई। लेकिन, शादी के कुछ दिनों बाद ही युवक का रवैया युवती के प्रति क्रूर हो गया।

युवती का आरोप है कि आरोपी लगातार उससे पैसे हड़पने के लिए भी दवाब बना रहा है। किसी पुलिस स्टेशन ने उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं की थी। युवती ने बताया कि राजनीतिक रसूख के चलते आरिफ ने शास्त्री नगर थाने में उसकी शिकायत दर्ज नहीं होने दी। इसके बाद उसने विधायक बालमुकुंद आचार्य से मदद की गुहार लगाई। विधायक के हरकत में आने के बाद पुलिस ने पीड़िता की गुहार सुनकर उसकी शिकायत दर्ज की। अब पुलिस ने कहा कि युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद ने दावा किया है कि वह युवती को न्याय दिलाएंगे। वह युवती को गौमूत्र और चरणामृत पिलाकर पहले शुद्धीकरण करेंगे और फिर उसे सनातन धर्म में वापस लाएंगे। इस तरह लव जिहाद कर हिन्दू लड़कियों को फंसाया जा रहा है, जिसके बाद उनके कई टुकड़े करने की घटनाएं सामने आती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here