तारबंदी में करंट की चपेट में आने से बालक की मौत, ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

0
368

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में बाढ़ मुरलीपुरा गांव में खेत की तारबंदी में करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चाकसू में थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाया। इसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया।

थानाधिकारी मनोहर लाल ने बताया कि मृत बालक बारह वर्षीय जीतू मीणा बाढ़ मुरलीपुरा गांव का है। वह बुधवार को बकरियां चराने गया था। दोपहर बाद एक खेत में लगी तारबंदी में करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। शाम को बकरियां तो वापस आ गई, लेकिन बालक नहीं आया तो उसके परिजन ढूंढने पहुंचे। रात आठ बजे बालक उन्हें तारबंदी के पास मृत मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। गुरुवार को बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए और सड़क पर जाम लगा दिया।

तारबंदी में था करंट, खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि खेत मालिक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। खेत की तारबंदी में उसने करंट लगा रखा है, जिससे बालक की मौत हुई है। तारबंदी से कई जानवर मर गए, लेकिन खेत मालिक के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here