कॉलेज छात्र ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

0
71
The thief jumped from the first floor
The thief jumped from the first floor

जयपुर। बगरु थाना इलाके में नकल करते पकड़े जाने के अवसाद में एक कॉलेज छात्र ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉलेज छात्र ने आत्महत्या पॉईंट पर जाने के लिए स्कूटी रेंट पर ली और कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी।

बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूरों की सूचन पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी अस्पताल के मुर्दाघर में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक छात्र की शिनाख्त 12वीं मंजिल पर दीवार पर रखे उसके बैग और मोबाइल फोन से हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दी। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि प्रियांशु राज (19) पुत्र प्रभात कुमार मूलता बिहार के पटना का रहने वाला था और 6 महीने पहले ही मणिपाल यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था। प्रियांशु राज कॉलेज के हॉस्टल में रहकर कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था।

नकल करते पकड़े जाने के कारण अवसाद में था प्रियांशु राज

फर्स्ट सेमेस्टर में एक सब्जेक्ट में प्रियांशु राज के बैक लग गई थी। शुक्रवार को दोपहर 3 से 6 बजे तक उसका बैक पेपर की परीक्षा थी। परीक्षा में चीटिंग के लिए प्रियांशु पर्चियां लेकर गया था। लेकिन नकल करते समय प्रियांशु पकड़ा गया। टीचर ने उसकी कॉपी और पर्चियां जब्त कर ली थी और इसके बाद उसे दूसरी कॉपी दे दी थी। जिसके बाद वो अवसाद में था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर जानकर छानबीन की तो वहां दीवार पर प्रियांशु का बैग और मोबाइल फोन मिला। बैग की तलाशी लेने पर प्रियांशु के बैग उसके कागजात और एक जहर व पानी की बोतल बरामद हुई।

फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर आकर गिरा कॉलेज छात्र

बताया जा रहा है कि बैग दीवार पर रखने के बाद प्रियांशु ने 12वीं मंजिल से नीचे छलांग लगाई और प्रथम तल के छज्जे पर आकर गिरा। जिससे तेज धमाके की आवाज हुई। तेज आवाज सुन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर दौड़कर नीचे पहुंचे तो प्रियांशु अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here