कम्पनी के कर्मचारी ने ही चुराई थी किलो चांदी, पौने दो लाख रुपये की चांदी भी बरामद

0
240
A company employee had stolen a kilogram of silver,
A company employee had stolen a kilogram of silver,

जयपुर। विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किलो चांदी की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है और साथ ही चोरी गई करीब पौने दो लाख रुपये की चांदी भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने चांदी चोरी कर कंपनी से भाई की शादी के लिए छुट्टी मांग कर माल को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाला था। इस दौरान पुलिस टीम ने पकड लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक किलो चांदी की चोरी करने वाले फैजान अली निवासी मुगलपुरा उत्तर प्रदेश हाल जालूपुरा जयपुर हाल कर्मचारी अरुण सिग्नेचर स्टोर गवर्नमेंट हॉस्टल को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई चांदी भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने अपने भाई की शादी में गांव जाने के लिए छुट्टी लेने वाला था तथा चोरी की गई चांदी भाई की शादी में काम में लेने वाला था।

थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को अंतरा पाबुवाल ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी अरुण सिग्नेचर नाम से कंपनी—फर्म है जिसमें पीतल के बर्तनों पर चांदी की परत चढ़ाई जाती है और फर्म में करीब 10-15 कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी फैजान की ओर से कंपनी से चांदी चोरी कर ली।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले एवं कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी फैजान अली व अन्य से पूछताछ की गई। फैजान से की गई पूछताछ से उसका व्यवहार एवं बर्ताव संदिग्ध प्रतीत होने पर उस से गहनता से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ के बाद सामने आया कि उसी ने कंपनी अरुण सिग्नेचर स्टोर गवर्नमेंट हॉस्टल जयपुर से चांदी चोरी की। चांदी के कुल 7 पतरे कुल वजन 998 ग्राम (करीब एक किलो चांदी) चोरी की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here