पुलिस वाहन में तैनात कांस्टेबल और ड्राइवर लूट के आरोप में गिरफ्तार

0
133
A constable and a driver deployed in a police vehicle have been arrested on charges of robbery.
A constable and a driver deployed in a police vehicle have been arrested on charges of robbery.

जयपुर। जयपुर में ईआर-112 पुलिस वाहन में तैनात एक कांस्टेबल और प्राइवेट ड्राइवर द्वारा युवक से लूट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों ने पुलिस का डर दिखाकर मारपीट की और करीब दो लाख रुपए लूट लिए। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी अजय कांत रतूड़ी ने बताया कि लूट के मामले में शुभम मीणा (27) निवासी कोटपूतली-बहरोड़ तथा सुरेंद्र शर्मा (26) निवासी डाहर, चाकसू को गिरफ्तार किया गया है। शुभम मीणा पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है, जबकि सुरेंद्र शर्मा ईआर-112 वाहन का प्राइवेट ड्राइवर है।

इस संबंध में आदर्श नगर के धन्नादाजी की बगीची निवासी फैजान कुरैशी (23) ने मामला दर्ज करवाया था कि 13 जनवरी की रात वह जगतपुरा में चिकन का भुगतान लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान भोमिया जी की छतरी के पास ईआर-112 पुलिस वाहन ने उसे रोका। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया।

पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी जेब से 1.95 लाख रुपए निकाल लिए और मोबाइल भी अपने पास रख लिया। डराने-धमकाने के साथ मारपीट की गई। कुछ देर बाद मोबाइल लौटाकर उसे भाग जाने को कहा गया। जब पीड़ित ने रुपए मांगे तो उसे मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया गया। घटना के बाद फैजान कुरैशी ने बुधवार सुबह मोती डूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से मामला दर्ज कर जांच की और बुधवार रात ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here