जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार लेकर घूमते बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी कट्टा भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित 22 वर्षीय अरमान खान निवासी श्योपुर (मध्य प्रदेश ) हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पांच दिन पहले सांगानेर बाक्सा वाला चौराहे के पास से एक राहगीर से सस्ते दाम पर यह देसी कट्टा खरीदा था और उसे महंगे दामों पर बेचना चाह रहा था। जिस से बेचने के लिए डिग्गी रोड सांगानेर पर आया था। पुलिस आरोपी ने अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















