
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के एक मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस थाना जामडोली के हत्या प्रकरण में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन तथा विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश के निर्देशन में वांछित एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह के नेतृत्व में सीएसटी आयुक्तालय की टीम ने आसूचना संकलित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
सीएसटी टीम ने पुलिस थाना जामडोली में दर्ज मामले के तहत वांछित आरोपी आमिर उर्फ आमीन उर्फ यामीन निवासी पालड़ी मीणा, जामडोली को गिरफ्तार किया। आरोपी पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच पुलिस थाना जामडोली द्वारा की जा रही है।



















