जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने दो मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये इनामी बदमाश को पकड़ कर विधायकपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी नेदो मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपये इनामी बदमाश मुबारिक अली निवासी फतेहपुरा जिला सीकर हाल झोटवाड़ा को बोरिंग चौराहा झोटवाड़ा से गिरफ्तार कर विधायकपुरी थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित गोवा में डेढ़ वर्ष से होटल में मैनेजर बनकर फरारी काट रहा था।
आरोपित विदेशी नागरिकों (जापानी पर्यटकों) से मित्रता करके उनको टारगेट करता है और घुमाने के बहाने गांव व अपने निवास स्थानों पर ले जाकर के उनको गांजा पिलाकर व फर्जी पुलिस वाले बनकर उनको डरा कर जेल भेजने का डर दिखा कर गोल्ड व नगदी की मांग करते था।




















