हथियारों के जखीरे सहित एक बदमाश आया पुलिस गिरफ्त में

0
426
A criminal was caught by the police along with a cache of weapons
A criminal was caught by the police along with a cache of weapons

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करे हुए एक बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्टल,दो मैगजीन,दस जिंदा कारतूस सहित एक खाली केश बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करे हुए सचिन कुमार जाट निवासी खेतड़ी जिला झुंझुनू को थाना इलाके में स्थित रीको कांटा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।

जिसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल,दो मैगजीन,दस जिंदा कारतूस सहित एक खाली केश जब्त किया है। पुलिस आरोपी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here