पेंसिल बनाने के नाम पर ठगने वाला बदमाश गिरफ्तार

0
291
A crook who cheated in the name of making pencils was arrested
A crook who cheated in the name of making pencils was arrested

जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस ने 2019 से फरार चल रहे एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर में कई लोगों को पेंसिल बनाकर पैसा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी के खिलाफ जब पीड़ितों ने थाने में शिकायत देना शुरू किया तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम निरंतर आरोपी की तलाश में थी जिसके बाद रविवार को पुलिस को तुलसी गुर्जर के बारे में जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लम्बे समय से फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हुए हैं। सीआई मालवीय नगर संग्राम सिंह और उनकी टीम ने आज ठगी के तीन मामले में फरार चल रहे आरोपी तुलसी गुर्जर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2019 में पहली एफआईआर हुई जिसके बाद से वह फरार हो गया था।

आरोपी ने पेंसिल बनाकर रुपए कमाने का झांसा दिया। पेंसिल बनाने का कच्चा माल उपलब्ध करवा कर कई लोगों से लाखों रुपए लिए। उसके बाद तैयार माल वापस नहीं लिया और पैसा हड़प कर गया। आरोपी ने ऑफिस बंद किया और फरार हो गया।

पुलिस ने रविन्द्र गुर्जर पुत्र बृजमोहन, तुलसी गुर्जर पुत्र बृजमोहन गुर्जर निवासी कल्याजी का मंदिर के पास, माली महोल्ला, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर के खिलाफ जांच की जिस में अपराध प्रमाणित पाया गया। काफी तलाश के बावजूद आरोपी का सुराग नहीं चला। जिस पर टीम को आरोपी की कल जानकारी मिली जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here