जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों के अंदर घुसकर साइकिल चुराने वाले एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से उनीस ब्रांडेड साइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नशे के शौक के लिए साइकिल चोर जयपुर शहर में 50 से अधिक ब्रांडेड साइकिल चोरी कर चुका है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घरों के अंदर घुसकर साइकिल चुराने वाले एक शातिर साइकिल राहुल स्वामी उर्फ कब्बू (19) निवासी पुराना विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से जयपुर शहर से चुराई 19 ब्रांडेड साइकिल बरामद की है। वह घरों के अंदर घुसकर भी साइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपी ने नशे के शौक के लिए साइकिल चोरी करना स्वीकार किया है।
जयपुर शहर में ब्रांडेड साइकिल चोरी की 50 से अधिक वारदात करना बताया है। उसके खिलाफ जयपुर शहर के विभिन्न थानों में 8 प्रकरण दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।