नकबजनी की वारदात करने वाला शातिर नकबजन गिरफ्तार

0
56
A cunning burglar involved in a series of burglaries has been arrested.
A cunning burglar involved in a series of burglaries has been arrested.

जयपुर। चाकसू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले एक शातिर नकबजन को धर-दबोचा है और उसके पास से नकबजनी की दौरान चुराया गया सामान भी बरामद कर लिया गा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि चाकसू थाना पुलिस ने तीन जनवरी को हुई नकबजनी के मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन चतरू सैनी (22) निवासी चाकसू जयपुर को गिरफ्तार उसके पास से चोरी किए गए बिजली फिटिंग का सामान बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here