शातिर नकबजन गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

0
185
A cunning burglar was arrested
A cunning burglar was arrested

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर फरार होने वाले दो शातिर नकबजन को सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर फरीदाबाद हरियाणा में दबोच लिया और दोनो शातिर नकबजनों से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। पुलिस दोनों शातिर नकबजन से गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।

उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि दक्षिण इलाके में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सघन गश्त करके अपराधियों की करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना पर सुरेंद्र कुशवाह पुत्र पप्पू कुशवाह (24) बहरहेटा सीपुरा ,धौलपुर निवासी व सुंदरम शर्मा पुत्र लल्ली शर्मा (19) जालौन चौराहा उत्तर प्रदेश निवासी को फरीदाबाद हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।

ये था मामला

सांगानेर सदर थाना इलाके में परिवादी घनश्याम शर्मा की मोबाइल की दूकान है। आरोप है कि 31 जुलाई की रात को पीड़ित अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह वो दुकान पहुंचा तो ताले टूटे हुए मिले और दुकान के अंदर से मोबाइल व एसेसरीज गायब मिले। दुकान की छत पर जाकर देखा तो गुमटी का गेट टूटा मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here