जयपुर। रामनगरिया थाना ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर बदमाश विक्रम मीना उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी की ज्वैलरी और 90 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त लोहे की सबल (नकब) भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि रामनगरिया थाना ने कार्रवाई करते हुए सूने मकानों में घुसकर नकबजनी की वारदात करने वाले शातिर बदमाश विक्रम मीना उर्फ विक्की (24) निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर हाल रामनगरिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मौज-मस्ती और लग्जरी लाइफ जीने का आदी है। वह शाम के समय कॉलोनियों में घूमकर बंद मकानों को चिन्हित करता और मध्यरात्रि के बाद नकबजनी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
थानाधिकारी चन्द्रभान ने बताया कि 12 दिसंबर 2025 को रामनगरिया थाने में नकबजनी का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद वारदात के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान की। दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर चोरी की गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक रमेश कुमार सहित पुलिस टीम के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।




















