फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
245

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के मौजमाबाद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते मृत व्यक्ति के नाम से जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है शातिर बदमाश ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के लिए उन्हे न्यायालय में पेश किए थे। लेकिन दस्तावेज फर्जी होने के सत्यापन के बाद से ही आरोपी डेढ वर्ष से फरार चल रहा था।

उप महानिरीक्षक (जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ) आनन्द शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर 23 को समस्त अधिकारियों को एक वर्ष से अधिक लंबित पुराने प्रकरणों के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसमें परिवादिया कमला पत्नी भंवरलाल सवाईमानसिंहपुरा निवासी का एक वर्ष पुराना इस्तगासा पर पुलिस ने कार्रवाही करते हुए आरोपी रामअवतार (55) पुत्र रामकरण जाट, निवासी अमरपुरा तन,,श्रीरामपुरा ,मौजमाबाद को गिरफ्तार कर लिया।

आरोप है कि रामअवतार जाट ने मृतक भंवर लाल जाट के फर्जी हस्ताक्षर कर 4 लाख 70 हजार रुपए का लेने-देन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसकी जमीन हड़पने के लिए न्यायालय में रजिस्ट्री का दावा पेश किया था। इसके खिलाफ मृतक की पत्नी कमला ने इस्तगासा पेश किया। इस्तगासे के आधार पर अनुसंधान शुरू किया गया। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here