भूत प्रेत का साया बताकर शातिर तांत्रिक ने ठगे 1 करोड़ रुपए

0
38

जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में एक शातिर तांत्रिक भूत-प्रेत का साया बताकर पीड़ित दम्पति से एक करोड़ रुपए की ठगी कर ली। शातिर तांत्रिक ने पति-पत्नी को वश में करने के बाद बेटी पर भी तंत्र विद्या कर दी। तांत्रिक के मंसूबों की जानकारी लगते ही पीड़ित परिवार ने अपने दामाद के साथ थाने पहुंच आरोपी तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक करोड़ रुपए हड़ने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित दामाद और पति -पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरु कर दी है।

एएसआई देवी लाल ने बताया कि ढेहर के बालाजी सीकर रोड़ निवासी पीड़ित पति-पत्नी और दामाद ने मामला दर्ज कराया है कि दिसंबर 2008 में उसकी उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद दो बेटों का जन्म हुआ। वर्ष -2022 में ससुराल पक्ष में व्यापार को लेकर परेशानी शुरु हुई । तभी पीड़ित पति- पत्नी की मुलाकार गोपालपुरा निवासी अम्बिका प्रसाद शर्मा और उसकी धर्म पत्नी विजया से उनकी मुलाकात हुई।

तांत्रिक दंपति अम्बिका और विजया ने परिवार पर काफी बड़ा सकंट आने और बेटी में भूत-प्रेत का साया होने का भय बताया। शातिर दंपति ने घर परिवार की पूरी जानकारी लेने के बाद पीड़ित पति-पत्नी को अपने वश में कर लिया और तंत्र क्रिया से समाधान करने का झांसा दे तीन साल में 1 करोड़ रुपए हड़प लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here