निजी अस्पतालों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

0
171
A cunning thief who stole mobiles and laptops from private hospitals has been arrested
A cunning thief who stole mobiles and laptops from private hospitals has been arrested

जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी अस्पतालों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी गए दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। पूछताछ में बदमाश ने शहर में कई निजी अस्पतालों में मरीजों या उनके परिजनों के मोबाइल और अन्य सामान चोरी करना कबूल किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निजी अस्पतालों से मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने के मामले में एक शातिर चोर प्रतीक पारीक (24) निवासी मुरलीपुरा हाल विधाधर नगर जयपुर को गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी गए दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है।

थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि थाने में शिकायत आई थी की थाना इलाके स्थित बालाजी हॉस्पिटल व न्यू लाइफ हॉस्पिटल में मरीजों के मोबाइल और लैपटॉप चोरी हो गए। इस पर पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्जकर एक टीम बनाई गई जिस टीम को अस्पतालों में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगाया गया।

गठित टीम ने न्यू लाइफ हास्पिटल व बालाजी हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरों को देखने पर सामने आया की दोनों वारदात को करने वाला आरोपी एक ही है। दोनों बदमाशों का हुलिया सीसीटीवी में एक जैसा दिखाई दिया। आरोपी की फोटो को इलाके में सर्कुलेट कराई गई तो पता चला कि आरोपी का नाम प्रतीक है,जो स्मैक का नशा करता है। देर रात को चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी व उसके घर के बारे में पता किया। आरोपी वारदात करने के बाद स्मैक का नशा करने के लिए रेलवे ट्रैक के आस-पास रहता है।

रात को अपने घर ढेहर के बालाजी आता है। इसका घर चिह्नित कर आरोपी को हिरासत में पूछताछ की तो सामने आया है कि वह नशे के लिए चोरी किया करता है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दो मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here