जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई एक्टिवा बरामद कर ली है। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज होना सामने आया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर शाबिर उर्फ मुन्ना (27) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई एक्टिवा बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी शाबिर उर्फ मुन्ना एक शातिर वाहन चोर है, जिसके खिलाफ जयपुर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है।




















