शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद

0
154

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 7 बाइक बरामद की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी भावेश अग्रवाल पुत्र आकाश अग्रवाल मूलत: संतोषी माता के मंदिर के पास दडवाडा रंगपुर भीमराज मंडी कोटा हाल छत्रसाल नगर नंदपुरी जगतपुरा का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि जवाहर सर्किल क्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों पर नजर रखने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस पूछताछ में आरोपी भावेश शहर के विभिन्न थाना इलाकों शिप्रा पथ, मानसरोवर, कोतवाली, मोती डूंगरी व सांगानेर सदर से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है और मौज—मस्ती के लिए चोरी करता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी अन्य वारदातों में भी शामिल हो सकता है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here