जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराई गई दो पहिया वाहन भी जप्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि दो पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर दीपक बेरवा निवासी निवाई टोंक हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराए गए दो वाहन भी जप्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदी है और नशा पूर्ति के लिए सुनसान जगह खड़े वाहनों को चिन्हित कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है और फिर उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर नशा करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका बताई जा रही है।