जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो चोरी के दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल भी जा चुका है। इसके अलावा आरोपित नशा करने का आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी करता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर अनिल कश्यप निवासी मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने उसके पास से दो चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।