जयपुर। मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को धर-दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित ने जयपुर शहर में कई थाना इलाके में आधा दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात करना कबूला है।
आरोपित बेहद शातिर किस्म का अपराधी है जो दुपहिया वाहन का ताला तोड कर वाहन चोरी के बाद अपनी वेशभूषा व हुलिया बदलकर छोड देता है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि मोती डूंगरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर सचिन सिगीवाल निवासी पनियाला जिला कोटपूतली-बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।