जयपुर। पुलिस थाना गलता गेट ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना गलता गेट ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक वाहन चोर फरीद नकवी (27) निवासी मालपुरा जिला टोंक हाल गलता गेट को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। मामले में आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















