दुपहिया और चौपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

0
185
A cunning vehicle thief who stole two-wheelers and four-wheelers was arrested
A cunning vehicle thief who stole two-wheelers and four-wheelers was arrested

जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया और चौपहिया वाहन चुराने वाले चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से अठारह बाइक और एक चौपहिया वाहन कार बरामद की है। इनमें से एक वाहन चोर खिलाफ 37 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक बाइक मिस्त्री भी है जो चोरी की बाइक के पार्ट्स बदलने का काम करता था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व आशाराम चौधरी ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया और चौपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा(32) निवासी दौसा हाल आगरा रोड जयपुर, चेतराम मीणा (29) निवासी दौसा हाल खोह नागोरियान जयपुर, शैलेश मीना (21) निवासी करौली हाल खोह नागोरियान और बाइक मिस्त्री मोहन बैरवा(21) निवासी जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुख्यात वाहन चोर विश्राम अपने कुछ साथियों के साथ कानोता रोड पर एक चोरी की कार बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बिना नम्बर की कार में चार संदिग्ध बैठे हुए दिखाई दिए। चारों को पुलिस जाप्ते ने पकड़ लिया। चारों बदमाशों के पास मिली कार के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो कोई कागजात नहीं मिले।

गहनता से पूछताछ की तो कार बजाज नगर इलाके से पिछले माह चोरी करना बताया। जिसे आरोपी बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इस पर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने 18 बाइक बरामद की। शातिर वाहन चोर विश्राम उर्फ राजकुमार मीणा खिलाफ 37 वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here